गांधीनगर: 2024 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत को रोकने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ आए हैं. वहीं दूसरी तरफ गुजरात भाजपा ने भी तैयारियां शुरू कर दी है. लेकिन इस बीच पार्टी को बड़ा झटका लगा है. गुजरात बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने इस्तीफा दे दिया है. गुजरात बीजेपी के एक बड़े नेता के इस्तीफे से सियासी गलियारे में हलचल मच गई है. इतना ही नहीं दावा किया जा रहा है कि उनको बीते कुछ दिनों से पार्टी दफ्तर में भी एंट्री नहीं दी जा रही थी.
Advertisement
Advertisement
प्रदीप सिंह वाघेला ने दिया इस्तीफा
गुजरात बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने इस्तीफा दे दिया है. गौरतलब है कि पिछले चार-पांच दिनों से चल रही इस्तीफे की चर्चा के बीच आखिरकार प्रदीप सिंह वाघेला के इस्तीफे की जानकारी सामने आ गई है. गुजरात बीजेपी में कुछ दिनों से महासचिव पद पर मौजूद नेता प्रदीप सिंह वाघेला के नाम को लेकर चर्चा चल रही थी, आज प्रदीप सिंह ने कहा कि उन्होंने 7 दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कहा है कि उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि कमलम में प्रवेश पर प्रतिबंध अफवाह पूरी तरह से गलत है. हालांकि, उनके इस्तीफे को स्वीकार करने को लेकर पार्टी की ओर से अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है.
गुजरात बीजेपी के प्रदेश महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैंने सिर्फ जिम्मेदारी छोड़ी है, मैं पार्टी का वफादार कार्यकर्ता हूं और मैंने कभी कोई गलत काम नहीं किया है. मैं इस अग्नी परीक्षा से बाहर आऊंगा.
इस वजह से दिया इस्तीफा
दूसरी ओर, यह भी चर्चा चल रही है कि प्रदीप सिंह वाघेला की कमलम में एंट्री पर रोक लगा दी गई थी. जिसके बाद आज उनके इस्तीफे की चर्चा पर पूर्ण विराम लग गया है. यह जानकारी सामने आते ही राज्य की सियासत गरमा गई है. जानकारी के मुताबिक, इस्तीफा जमीन घोटाले के चलते लिया गया है. पार्टी आलाकमान को भ्रष्टाचार की कई शिकायतें मिली थी. जिसमें अहमदाबाद बीजेपी के कई लोगों के शामिल होने की भी आशंका जताई जा रही है.
विपक्षी गठबंधन INDIA की अगली बैठक की तारीख तय, मुंबई में होगी दो दिवसीय बैठक
Advertisement