बनासकांठा: गुजरात कांग्रेस के नेता बिपोरजोय चक्रवात प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं और तूफान से प्रभावित पीड़ितों की व्यथा सुन रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ठाकोर, लालजी देसाई और जिग्नेश मेवाणी चक्रवाती तूफान से प्रभावित बनासकांठा और पाटन में लोगों से मुलाकात की. इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं का बीजेपी में जाने की वजह मुझसे बेहतर मीडिया के लोग जानते हैं. कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं का एक महीने बाद क्या स्थिति होती है यह हम सभी जानते हैं. बीजेपी में जाने से ऐसे नेताओं की इच्छा पूरी नहीं होती. उनका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव के लिए किया जाता है. हम सभी ने देखा है कि चुनाव के बाद ऐसे नेताओं की क्या हालत होती है.
जगदीश ठाकोर ने मीडिया से बातचीत करते हुए आगे कहा कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने वाले लोग दो-तीन तरह के होते हैं. पहला जिनका आर्थिक फायदा जुड़ा हो, दूसरा जिसका आपराधिक रिकॉर्ड हो, और तीसरा ऐसे लोग भाजपा में जाते हैं जिनको राजनीतिक सौदेबाजी करनी होती है. ऐसे लोग हैं जिनको कांग्रेस ने सब कुछ दिया फिर भी पार्टी से गद्दारी कर भाजपा में चले गए हैं. इन नेताओं का इस्तेमाल भाजपा सिर्फ चुनावी राजनीति के लिए करती है.
आपको बता दें कि गुजरात कांग्रेस के नए अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल ने चक्रवात प्रभावित इलाकों में नेताओं के दौरे की व्यवस्था की है. उन्होंने कहा कि चक्रवात प्रभावित इलाकों से कई शिकायतें मिल रही हैं. तूफान प्रभावित इलाकों में कैशडॉल ठीक से नहीं मिलने की भी शिकायतें मिली हैं. तूफान प्रभावित इलाकों में बड़े पैमाने पर पेड़ उखड़ गये हैं. पशुपालकों को पर्याप्त चारा नहीं मिल रहा है. कई गांवों में अब भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है. बिजली आपूर्ति नहीं होने से पेयजल की भी समस्या पैदा हो रही है.
Advertisement