अहमदाबाद: गुजरात में बारिश को लेकर एक बार फिर मौसम विभाग का पूर्वानुमान सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, मौसम विभाग का अनुमान है कि गुजरात में 5 दिनों तक बारिश होगी. इसके साथ ही अगले 24 घंटों में सौराष्ट्र के कई इलाकों में बारिश होगी. मौसम विभाग ने आज छोटाउदयपुर में सबसे ज्यादा बारिश की भविष्यवाणी की है. गौरतलब है कि राज्य में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाकों में नदियां और नहरें उफान पर हैं और कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं.
Advertisement
Advertisement
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 24 घंटे के अंदर अहमदाबाद में भी बारिश हो सकती है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने आज छोटाउदयपुर में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही पंचमहल, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, भरूच, वडोदरा, भावनगर और सोमनाथ में भी भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है. इधर, दक्षिण गुजरात में शियर जोन के कारण बारिश का मौसम बना हुआ है. गौरतलब है कि सीजन की 85 फीसदी बारिश गुजरात में हो चुकी है.
गुजरात में 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना
गुजरात में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने 5 दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. इसके साथ ही 24 घंटे में कई इलाकों खासकर सौराष्ट्र में बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है. लगातार बारिश के कारण नवसारी शहर के कई इलाकों में सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है. लगातार बारिश के कारण पूर्णा नदी उफान पर है.
राज्यसभा के बाद लोकसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, मणिपुर के मुद्दे पर गतिरोध जारी
Advertisement