अहमदाबाद: गुजरात में बीते कुछ दिनों से बारिश थम गई है. जुलाई में पूरे गुजरात में जमकर बारिश हुई थी, लेकिन अगस्त में बारिश पर ब्रेक लग गया है. जिसके चलते किसान फिर से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने आज बारिश को लेकर एक अहम भविष्यवाणी की है. अंबालाल पटेल की भविष्यवाणी के मुताबिक अगले 48 घंटों में राज्य में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है.
Advertisement
Advertisement
अंबालाल पटेल ने एक और भविष्यवाणी की
मौसम विशेषज्ञ अंबालाल पटेल ने आज एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है. उन्होंने कहा है कि आने वाले दिनों में राज्य में बारिश के लिए अनुकूल माहौल बनेगा. फिलहाल प्रदेश में हवा का असर देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आज से 21 अगस्त तक राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश की भी संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान मध्य गुजरात में अधिक बारिश होने की संभावना है.
अगले 48 घंटों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना
अंबालाल पटेल के मुताबिक अगले 48 घंटों में गुजरात में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. अंबालाल ने कहा कि मघा नक्षत्र में बैठने से मंगल की राशि बदल जाएगी. जिससे राज्य के मौसम में उलटफेर हो सकता है. इसके चलते उत्तर और मध्य गुजरात में बारिश की संभावना है. पटेल के मुताबिक, मध्य गुजरात के आणंद, नडियाद, खेड़ा और पेटलाड में भारी बारिश की संभावना है. जबकि अहमदाबाद और गांधीनगर में मध्यम बारिश की संभावना है.
जानिए मौसम विभाग ने क्या की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने आज भी बारिश की संभावना जताई है, मौसम विभाग ने कल से ही बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई थी. मौसम विभाग की निदेशक मनोरमा मोहंती के मुताबिक आज कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. जबकि कल से बारिश की गतिविधियां थोड़ी बढ़ने की संभावना है. साथ ही 20 अगस्त को पूरे गुजरात में बारिश की संभावना है. इस बीच राज्य में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
देश के सबसे किफायती शहरों की लिस्ट में पहले पायदान पर अहमदाबाद, जानें दिल्ली-मुंबई की पोजीशन
Advertisement