गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज गुजरात के एक दिवसीय दौरे पर हैं. आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जेपी नड्डा ने गोधरा में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ब्रिटेन जाकर कह रहे हैं कि भारत में ‘लोकतंत्र’ खतरे में है. ये बातें वो कह रहे हैं जिनकी दादी ने आपातकाल लगाया और लाखों लोगों को जेल में डाल दिया, ऐसे लोग लोकतंत्र की बात करते हैं. जनसभा में राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए नड्डा ने आगे कहा कि भारत में लोकतंत्र खतरे में नहीं है. लेकिन उनका नेतृत्व ख़तरे में जरूर है.
Advertisement
Advertisement
नड्डा ने कांग्रेस पर भी हमला बोला
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोधरा में सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि 9 साल में मोदी जी ने भारतीय राजनीति की संस्कृति बदल दी है. वह देश को वंशवाद और वोटबैंक की राजनीति से बाहर निकालकर विकासवाद की ओर ले गये हैं. 1951-52 से हम सोचते रहे कि अंत्योदय, एकात्म मानववाद, गरीब का भला हो, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का भला हो, सरकारें आईं और गईं. गरीबी हटाओ के नाम पर कांग्रेस पार्टी लंबे समय तक राजनीति करती रही, गरीबों के नाम पर वोट लिया और गरीबों को ही लूटती रही. ये सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साकार किया है.
गुजरात की धरती को प्रणाम
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि गुजरात का देश में एक विशेष स्थान है. यह वीरों की भूमि है, यह तपस्वियों की भूमि है, यह संतों की भूमि है, यह समाज सुधारकों की भूमि है. नड्डा ने आगे कहा कि आज गुजरात विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है. आज गुजरात कई चीजों का सिंगल हब बन गया है. गुजरात दुनिया के सबसे बड़े सौर संयंत्र का केंद्र है, और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहा है.
शिक्षक भर्ती घोटाले में सीएम ममता के भीतीजे को सुप्रीम कोर्ट से झटका, CBI-ED जांच पर रोक से इनकार
Advertisement