केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कच्छ पहुंचे और तूफान प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया. आज दोपहर 12 बजे दिल्ली से सीधे कच्छ पहुंचे शाह ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. उसके बाद चार बजे अमित शाह भुज कलेक्टर कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे. उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहे.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया. उसके बाद मांड़वी सिविल अस्पताल पहुंचकर पीड़ितों से भी मुलाकात की, इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल भी मौजूद रहे. अमित शाह हवाई निरीक्षण के बाद भुज लौटेंगे और शाम 4 बजे स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक करेंगे.
इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारत सरकार के संबंधित अधिकारियों, गुजरात सरकार के अधिकारियों, जिला कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर हर तरह की मदद मुहैया कराने का आश्वासन किया दिया था.
अमित शाह अहमदाबाद भी आ सकते हैं
अमित शाह आज अहमदाबाद भी आ सकते हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से टेलीफोन पर बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया था. बिपरजोय चक्रवात के दौरान राज्य में केंद्र सरकार द्वारा किए गए बचाव और राहत उपायों की समीक्षा के लिए केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम भी राज्य में भेजी गई है.
रूसी परमाणु हथियारों का पहला जखीरा बेलारूस पहुंचा, राष्ट्रपति पुतिन ने की पुष्टि
Advertisement