सूरत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की बेहद अहम परियोजना हाई स्पीड रेल परियोजना की तैयारी गुजरात और महाराष्ट्र में तेजी से चल रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि 5 जून को प्रधानमंत्री मोदी बुलेट ट्रेन परियोजना का निरीक्षण करने के लिए गुजरात आएंगे.
Advertisement
Advertisement
पीएम मोदी सूरत जिले के अंत्रोली में बुलेट ट्रेन परियोजना का निरीक्षण करेंगे और यह भी जानकारी लेंगे कि काम कहां तक पहुंचा है. पीएम मोदी के गुजरात दौरे से पहले सरकारी प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. कडोदरा पुलिस सहित जिला प्रशासन सुरक्षा व अन्य योजनाओं में लग गया है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट का सूरत स्टॉपेज पलसाना तालुका के अंत्रोली गांव में हो रहा है. इस परियोजना से जुड़ी तैयारियों का जायजा लेने के लिए पांच जून को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं.
प्रधानमंत्री अंत्रोली गांव के क्रिकेट मैदान में बने हेलीपैड पर उतरकर बुलेट ट्रेन स्टेशन का दौरा करेंगे. बारडोली की पुलिस और प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. प्रधानमंत्री के काफिले के रूट और बुलेट ट्रेन स्टेशन का अधिकारी लगातार दौरा कर रहे हैं. देश की पहली बुलेट ट्रेन सेवा 2026 तक शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. यह अहमदाबाद से मुंबई के बीच दौड़ेगी.
गुजरात: बीजेपी विधायक ने समुद्र में कूदकर डूब रहे तीन युवकों की बचाई जान
Advertisement