राजकोट: आजकल रील बनाने का क्रेज ज्यादातर युवाओं की आदत बन चुका है और इससे गंभीर परिणाम वाली कई घटनाएं भी हो चुकी हैं, ऐसा ही कुछ राजकोट के उपलेटा में हुआ है. राजकोट जिले के उपलेटा इलाके में सोशल मीडिया पर रील बनाकर अपलोड करने के लिए जिम जा रहे दो युवकों के बीच हुए विवाद में जानलेवा खेल खेला गया. जिसमें दोस्त ने ही दोस्त पर चाकू से 19 वार कर हत्या कर दी, जिससे हड़कंप मच गया है. पुलिस ने हत्यारे दोस्त को गिरफ्तार कर घटना का रीक्रिएशन कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
Advertisement
Advertisement
राजकोट जिले के उपलेटा शहर में शनिवार रात हुई हत्या की घटना में एक 29 वर्षीय व्यक्ति को उसके ही 19 वर्षीय दोस्त ने चाकू से 19 वार कर मौत के घाट उतार दिया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने विनय उर्फ सुजू हितेश धमेचा (उम्र 19 वर्ष) नामक आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है. जेतपुर डीवाईएसपी रोहित सिंह डोडिया ने बताया कि नक्षत्र बिल्डिंग में बॉडी फिटनेस जिम में मृतक और आरोपी साथ जाते थे. 10 दिन पहले वर्कआउट वीडियो बनाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था और 3 दिन पहले मृतक ने आरोपी के साथ मारपीट की थी, जिसके बाद आरोपी ने जिम से निकलते ही मृतक पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी.
मृतक के पिता ने दर्ज कराई शिकायत
मृतक के पिता नाथाभाई गोविंदभाई भादरका ने अपनी शिकायत में कहा कि मेरा बेटा आशीष पिछले दो साल से जिम करने के लिए नक्षत्र कॉम्प्लेक्स में बॉडी फिटनेस जिम में जाता था. वह कल शाम साढ़े पांच बजे भी वह घर से निकला था. उस वक्त जिम में एक्सरसाइज करने के लिए उसने ब्लैक ट्रैक पैंट और हल्के नीले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी. आशीष घर से निकला उसके बाद मैं अपने काम के लिए बाहर गया था लेकिन वहां से लौटने के बाद पता चला की मेरे बेटे की हत्या कर दी गई है.
महाराष्ट्र में फिर सियासी हलचल! 4 दिन में 3 बार अजित पवार एंड कंपनी ने शरद से की ‘सरप्राइज’ मुलाकात
Advertisement