सूरत: डायमंड सिटी सूरत में एक बार फिर से लम्पी वायरस का खतरा बढ़ गया है. मवेशियों में लम्पी वायरस के बढ़ते मामलों ने पशुपालकों को चिंता में डाल दिया है. जानकारी के मुताबिक लम्पी वायरस से एक साथ 15 जानवरों की मौत हो चुकी है. यह जानकारी सामने आते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया है.
Advertisement
Advertisement
सूरत में लम्पी वायरस से 15 मवेशियों की मौत
गुजरात में एक बार फिर से लम्पी वायरस की एंट्री से पशुपालकों की चिंता बढ़ा दी है. मिली जानकारी के मुताबिक सूरत में लम्पी वायरस से 15 जानवरों की मौत हो गई है. इस घटना को लेकर अब स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है और पशु चिकित्सा टीम द्वारा टीकाकरण का काम शुरू कर दिया गया है.
पशुपालन विभाग ने शुरू किया सर्वे
नवसारी के बाद सूरत जिले में लम्पी वायरस ने हाहाकार मचा दिया है. इसके अलावा मंगरोल तालुका में भी लम्पी वायरस के मामले बढ़े हैं. इसके साथ ही डेगडिया, वेराकुई गांव में भी मवेशियों में लम्पी वायरस के लक्षण दिख रहे हैं. इसे लेकर पशुपालन विभाग की ओर से मंगरोल तालुका के गांवों में सर्वे शुरू कर दिया गया है. सूरत जिले में लम्पी वायरस के प्रकोप के बाद स्थानीय स्वास्थ्य प्रशासन हरकत में आ गया है. पशु चिकित्सा टीम कार्रवाई शुरू कर दी गई है. संबंधित क्षेत्रों में विशेष रूप से टीकाकरण का कार्य किया गया है.
जानवरों में देखना लगता है यह लक्षण
इस बीमारी के कई लक्षण होते हैं. लगातार बुखार, वजन घटना, लार आना, आंखों और नाक का बहना, दूध की कमी, शरीर पर विभिन्न प्रकार की गांठें बनना. ये सभी गांठें शरीर पर रैशेज जैसी हो जाती हैं. इनमें से कई लक्षण जानवरों में पाए जाते हैं. लम्पी स्किन डिसीज एक ऐसी बीमारी है जो मच्छरों, मक्खियों, जूँ द्वारा फैल सकती है. यह मवेशियों के बीच संपर्क और दूषित भोजन और पानी के माध्यम से अन्य जानवरों में भी फैल सकता है. यह वायरस बहुत तेजी से फैलता है. हालांकि यह रोग दुधारू पशुओं में पाया जाता है.
PM मोदी डिग्री विवाद: केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, तत्काल सुनवाई से इनकार
Advertisement