वडोदरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन निर्माण के दौरान हादसा होने की जानकारी सामने आई है. वडोदरा के करजण में बुलेट ट्रेन परियोजना के तहत पुल निर्माण के दौरान एक क्रेन टूटने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन मजदूर घायल हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, आज सुबह करजण तालुका के कंबोला गांव के पास मुंबई और अहमदाबाद के बीच चल रहे बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के काम में लगी क्रेन गिरने से हादसा हो गया. इस घटना में एक युवा मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. इसके साथ ही 6 मजदूरों को गंभीर चोट लगने की वजह उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चूंकि बुलेट ट्रेन कंबोला गांव के पास खेत से होकर गुजरने वाली है, इसलिए एलएंडटी कंपनी की ओर से पुल पर क्रेन लगाकर काम किया जा रहा था. तभी अचानक क्रेन गिरने से एक मजदूर की क्रेन के नीचे दबकर मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर आला अधिकारियों और स्थानीय पुलिस का काफिला पहुंच गया है.
इस हादसे में आसपास की कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी. तो हम दौड़कर आये. यह आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग भी यहां जमा हो गए. फिलहाल बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
बृजभूषण की फिर बढ़ी मुश्किलें, अवैध खनन के आरोपों की जांच करेगी NGT कमेटी
Advertisement