अहमदाबाद: बेमौसम बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी. लेकिन अब मौसम विभाग ने आज से राज्य में तापमान में बढ़ोतरी का अनुमान जताया है. इसके साथ ही अहमदाबाद के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया गया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के ज्यादातर जिलों में पारा 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
तापमान 40 डिग्री के आसपास रहने की संभावना
पिछले कुछ दिनों में अहमदाबाद समेत कई जिलों में बेमौसम बारिश दर्ज की गई थी. अहमदाबाद शहर में बीते रविवार को गरज-चमक के साथ भारी बारिश हुई थी. बेमौसम बारिश से शहर के तापमान में गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी. हालांकि अब मौसम विभाग ने प्रदेश में एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी की संभावना जताई है. राज्य में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. मौसम विभाग की ओर से अहमदाबाद शहर के लिए 1 जून यानी आज और 4 जून तक येलो अलर्ट घोषित किया गया है.
राज्य के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना है
मौसम विभाग की ओर से अहमदाबाद शहर में एक जून यानी आज और चार जून को येलो हीट अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके साथ ही 24 घंटे के दौरान तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में बने सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ के कारण गुजरात में बारिश हुई थी.
नेपाल के पीएम और मैंने अपनी पार्टनरशिप को सुपरहिट बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए: PM मोदी
Advertisement