नई दिल्ली: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू हो गया है. बजट सत्र का दूसरा चरण छह अप्रैल तक चलेगा और इस दौरान 17 बैठकें होंगी. दोनों सदन में कल से हंगामा जारी है. कांग्रेस और भाजपा नेता आमने-सामने हैं. उधर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने अडानी विवाद को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार खुद सदन नहीं चलाना चाहती. ऐसा नजारा कभी देखा है कि सरकार के मंत्रियों ने सदन को ठप करने के लिए किस तरह से कल हंगामा किया. राहुल गांधी माफी क्यों मांगेंगे? उन्होंने क्या गुनाह किया है? माफी तो इन लोगों को मांगनी चाहिए.
वहीं इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश में किसने तानाशाही की, उनके पार्टी में किस तरह की तानाशाही चल रही है और खड़गे जी के साथ कैसा व्यवहार होता है ये सबको पता है. राहुल गांधी और उनकी ड्रामा कंपनी को लगता है कि वो देश में शासन करने के लिए पैदा हुए हैं ये उनकी तानाशाही दिखाती है. उन्होंने कहा कि सदन में उनका माइक बंद कर दिया गया था और उन्होंने बाहर के देशों को भारत के मामले में दखल देने के लिए कहा इसलिए हम चाहते हैं कि राहुल गांधी माफी मांगे.
गौरतलब है कि राहुल गांधी की ब्रिटेन यात्रा पहले दिन से ही विवादों में घिरी हुई है. बीजेपी नेता भारत सरकार और आरएसएस के लिए उनके बयानों का विरोध कर रहे हैं. अब उनके बयान का असर संसद के बजट सत्र में भी दिखने लगा है. भारी हंगामा की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
लालू परिवार के खिलाफ ED-CBI की कार्रवाई से भड़के मनोज झा, कहा-मोदी सरकार बदले की कर रही राजनीति
Advertisement