नई दिल्ली: संसद के दोनों सदनों में आज एक बार फिर राहुल गांधी और अडानी के मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ गए. हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने के फैसले के खिलाफ आज कांग्रेसी सांसद काला कपड़ा पहनकर संसद में पहुंचे थे.
Advertisement
Advertisement
आज भी संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. उम्मीद के मुताबिक कार्यवाही शुरू होते ही राहुल गांधी की सदस्यता के मुद्दे पर हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के चलते स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इसके अलावा विपक्ष ने राज्यसभा में भी नारेबाजी की, हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष की बैठक
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता को लेकर विपक्षी दल आक्रामक हैं. संसद में विपक्ष की रणनीति क्या होगी, इसकी रणनीति तैयार करने के लिए विपक्षी दलों की एक बैठक हुई.
बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा लोकतंत्र को खत्म कर रही है. मोदी जी लोकतंत्र नहीं चाहते, इसलिए हम विरोध कर रहे हैं. हमारी संयुक्त संसदीय समिति (JPC) की मांग भी नहीं मानी जा रही. हम चाहते हैं कि सत्य बाहर आए. अगर PM मोदी के पास ऐसा कोई जादू है कि 2.5 साल में 12 लाख करोड़ बन सकते हैं, वह हम देश के लोगों को बताएंगे. हम जनता, लोकतंत्र के लिए लड़ रहे हैं. जो लोग इस मुहिम का समर्थन कर रहे हैं उनका धन्यवाद करता हूं.
गुजरात में एक और साइक्लोनिक सिस्टम एक्टिव, 3 दिन बेमौसम बारिश की संभावना
Advertisement