संसद के दोनों सदनों, राज्यसभा और लोकसभा में आज कल पेश किए गये बजट पर चर्चा होने वाली थी. लेकिन बजट पेश किए जाने के एक दिन बाद जैसे ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई तो सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
Advertisement
Advertisement
उससे पहले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चर्चा तो किसी भी विषय पर कर सकते हैं. बजट के बारे में, राष्ट्रपति अभिभाषण के बारे में जो भी रचनात्मक सुझाव हैं वो दिए जाने चाहिए. संसदीय परंपरा में राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव में किसी भी विषय पर अपना तर्क रख सकते हैं.
वहीं दूसरी ओर सदन के पटल पर रणनीति बनाने के लिए संसद में समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों की बैठक की गई. CPI के राज्यसभा सांसद बिनॉय विश्वम ने आज राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को नोटिस दिया और मामले को “तत्काल” बताते हुए अडानी स्टॉक क्रैश पर चर्चा की मांग की.
लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष के सांसदों ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिये नोटिस दिया था, लेकिन राज्यसभा के सभापति ने नोटिस नियमों के हिसाब से नहीं होने का हवाला देते हुए ठुकरा दिया था. जिसके बाद सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया और फिर सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
दिल्ली: 6 फरवरी को होगा मेयर का चुनाव, उपराज्यपाल ने सरकार के प्रस्ताव को दी मंजूरी
Advertisement