लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था. यहां तोड़फोड़ की गई और तिरंगा को उतार दिया गया. इतना ही नहीं भीड़ में शामिल लोगों ने खालिस्तान के समर्थन में नारे भी लगाए. लेकिन अब उच्चायोग पर बड़ा तिरंगा लहराकर खालिस्तानियों के मुंह पर तमाचा जड़ दिया है. रविवार को जो वीडियो सामने आया है वह काफी खौफनाक है. इसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे खालिस्तानी तिरंगे को हटाकर उसी जगह पर अपना झंडा लगा रहे हैं. इस घटना को लेकर भारत में ब्रिटिश राजनयिक के पास विरोध दर्ज कराया गया है.
Advertisement
Advertisement
विदेश मंत्रालय ने जताई नाराजगी
इस मामले को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ब्रिटिश सुरक्षा की पूर्ण अनुपस्थिति के लिए एक स्पष्टीकरण की मांग की गई जिसने इन तत्वों को उच्चायोग परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी थी. ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक परिसरों और कर्मियों की सुरक्षा के प्रति UK सरकार की उदासीनता को भारत अस्वीकार्य मानता है.
इसके अलावा विदेश मंत्रालय ने कहा कि लंदन में भारतीय उच्चायोग के ख़िलाफ़ अलगाववादी और चरमपंथी तत्वों द्वारा भारतीय झंडा उतारने की घटना के संबंध में भारत के कड़े विरोध को व्यक्त करने के लिए आज देर शाम ब्रिटेन के वरिष्ठतम राजनयिक को तलब किया गया है.
हम खालिस्तानियों के आगे नहीं झुकेंगे
भारत ने मांग की है कि इस घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर दंडित किया जाए. साथ ही ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएं. इस घटना के सामने आते ही भारत में ब्रिटेन के राजदूत एलेक्स एलिस ने इसकी कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हाई कमिश्नरेट के बाहर बिल्कुल भी सुरक्षा नहीं थी और इस वजह से ही ये खालिस्तानी हाई कमिश्नरेट में प्रवेश कर पाए थे. लेकिन इस नए वीडियो को भारत की ओर से खालिस्तानियों और उनके समर्थकों को करारा जवाब माना जा रहा है. इसके साथ ही भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी सूरत में इन खालिस्तानियों के आगे नहीं झुकेगा.
चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की तलाश में पुलिस
Advertisement