कांग्रेस नेता और प्रवक्ता पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना महंगा पड़ा. उनके विवादित बयान के बाद दर्जनों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी में उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है. इसके अलावा लखनऊ के हजरतगंज थाने में भी उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी के इशारे पर इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
पवन खेड़ा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी का पूरा नाम लेते हुए उनके पिता के नाम का गलत उच्चारण किया था. एक बार उन्होंने अपनी गलती सुधार ली, लेकिन फिर उन्होंने गलत नाम का इस्तेमाल कर ताना मारा. इससे नाराज वाराणसी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस आयुक्त आवास पहुंचकर खेड़ा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
हजरतगंज में भी शिकायत दर्ज
भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश के एमएलसी मुकेश शर्मा का कहना है कि कांग्रेस अब अपमानजनक राजनीति पर आ गई है. लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली थाने में दर्ज अपनी शिकायत में शर्मा ने कहा कि खेड़ा ने पीएम के दिवंगत पिता दामोदरदास मूलचंद मोदी के बारे में भद्दी टिप्पणियां की हैं. उन्होंने कहा कि खेड़ा ने गौतम अडानी के पिता के साथ मोदी के पिता का नाम जोड़कर पीएम का मजाक उड़ाया है.
अमित शाह ने भी किया पलटवार
इससे पहले कल नागालैंड के मॉन में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के प्रवक्ता ने मोदी जी के लिए जिस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया है, वह बात कांग्रेस के प्रवक्ता की नहीं बल्कि वह कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के स्वभाव के अनुकूल है और उनके द्वारा देश की जनता के सामने की जा रही है. 2019 में भी मोदी जी के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, नतीज़ा आपने देखा कि कांग्रेस का विपक्ष का दर्ज़ा भी जाता रहा. जिस प्रकार की भाषा आज इस्तेमाल हुई और जैसी प्रतिक्रिया आ रही, आप 2024 का नतीज़ा देखिएगा, कांग्रेस पार्टी दूरबीन लेकर भी ढूंढने से नहीं मिलेगी.
तुर्की-सीरिया सीमा पर फिर आया 6.4 तीव्रता का भूकंप, 3 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल
Advertisement