वडोदरा: भाजपा के बागी नेता मधु श्रीवास्तव के तीखे तेवर एक बार फिर देखने को मिले हैं. गोली मारने वाले बयान के बाद उन्होंने अब चुनाव आयोग को ही चुनौती दी है. गोली मारने के विवादित बयान पर चुनाव आयोग द्वारा स्वत: संज्ञान लेने के बाद मधु श्रीवास्तव भड़क गए. उन्होंने कहा, ईडी-आईटी जिसके भेजना चाहे भेज सकते हैं. मधु श्रीवास्तव किसी से डरने वाला नहीं है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टियां निर्दलीय प्रत्याशी का उत्पीड़न कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement
मधु श्रीवास्तव के गोली मारने वाले बयान पर चुनाव आयोग ने स्वत: संज्ञान लेकर रिपोर्ट मांगी है. वडोदरा के जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर एबी गोरे ने कहा कि अंतरिम रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेज दी गई है. अगर चुनाव आयोग और विस्तृत रिपोर्ट मांगेगा तो हम उसे दोबारा भेजेंगे.
हाल ही में वाघोडिया विधायक और निर्दलीय उम्मीदवार मधु श्रीवास्तव ने विवादित बयान दिया था. नामांकन दाखिल करने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्रीवास्तव ने हुंकार भरते हुए कहा था कि “यह बाहुबली अभी जिंदा है, अगर कोई आपका कॉलर पकड़ ले तो उसके घर में घुसकर गोली नहीं मारा तो मेरा नाम मधु श्रीवास्तव नहीं. जिसे लड़ना हो मैदान में आ सकता है, किसी से डरने की जरूरत नहीं है. भारत आजाद है, किसी के धमकी से हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा मधु श्रीवास्तव ने दावा करते हुए कहा कि मैं वाघोडिया में अवैध निर्माण को वैध कराउंगा, यह मेरा वादा है.
टिकट नहीं मिलने से नाराज
वाघोडिया सीट से मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं दिए जाने से वह बीजेपी से नाराज थे. मधु श्रीवास्तव को मनाने के लिए सीआर पाटिल और गृह मंत्री हर्ष सांघवी सहित नेताओं ने काफी मेहनत की लेकिन मधु श्रीवास्तव नहीं माने और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी उम्मीदवारी फॉर्म दाखिल कर दिया है. इससे पहले मधु श्रीवास्तव को टिकट नहीं मिलने की वजह से वह कार्यकर्ताओं सहित भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था.
Advertisement