भोपाल: मध्य प्रदेश के बैतूल परतवाड़ा रोड पर बस और टवेरा कार के बीच भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में टवेरा में सवार 11 लोगों की मौत हो गई. 7 शवों को तुरंत निकाला गया, लेकिन अन्य शव को निकालने के लिए टवेरा को काटना पड़ा. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Advertisement
Advertisement
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के मुताबिक मरने वाले सभी मजदूर लग रहे हैं. घटना झालर थाने से एक किलोमीटर दूर गुड़गांव के पास हुई. बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद के मुताबिक एक घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में हुए हादसे पर शोक व्यक्त किया. इसके अलावा राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बैतूल में हुई सड़क दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को रुपया 2-2 लाख और घायलों को रुपया 10-10 हजार की सहायता राशि देने की घोषणा की.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बैतूल में हादसे में हुए 11 लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है.
आज हो सकती है दिल्ली नगर निकाय चुनाव की घोषणा, चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कांफ्रेंस
Advertisement