भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर हुए हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बस और ट्रक के बीच हुआ. 40 घायलों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रीवा एसपी नवनीत भासी ने बताया कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी. बस में सवार सभी लोग यूपी के रहने वाले थे.
Advertisement
Advertisement
रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प के मुताबिक ऐसा लगता है कि इस ट्रक का सामने वाले ट्रक से एक्सीडेंट हुआ था और जब चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से आ रही बस ट्रक से टक्कराई. पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं. बचाव कार्य किया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया है. एसपी नवनीत भसीन ने कहा कि घटना में 15 लोगों की मृत्यु हुई है. बाकी घायलों की स्थिति ठीक है और उनका इलाज जारी है. मामले में जांच जारी है.
वहीं इस हादसे को लेकर मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रीवा बस-ट्रॉली ट्रक की टक्कर पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने आज सुबह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की और उन्हें घटना से अवगत कराया. यात्रियों के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी. घायल यात्रियों को उपचार कराकर रात में 2 बसों में प्रयागराज भेजा गया है. म.प्र. के रीवा मेडिकल कॉलेज में गंभीर रूप से घायल यात्रियों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है. रीवा जिला प्रशासन सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा” CM शिवराज सिंह चौहान से घायलों के उपचार व UP निवासी दिवंगतों के पार्थिव शरीर को प्रदेश तक पहुंचाने हेतु वार्ता हुई. प्रदेश निवासी दिवंगतों के परिजनों को ₹02 लाख व गंभीर घायलों को ₹50,000 सहायता राशि प्रदान करने हेतु निर्देश दिए हैं.
गुजरात सरकार का नियम तोड़ने वाला तोहफा, सात दिनों तक नहीं होगा ट्रैफिक जुर्माना
Advertisement