महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कल अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के बाद विरोधियों पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि शिवसेना संस्थापक बाला साहेब ठाकरे का अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण का सपना अब पूरा हो रहा है. एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे इस दौरे से कुछ लोगों को दर्द हुआ है. देश में कुछ लोगों को हिंदुत्व से समस्या है.
Advertisement
Advertisement
अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाला साहेब ठाकरे का सपना था, लाखों करोड़ों राम भक्तों का सपना था कि अयोध्या में भव्य दिव्य राम मंदिर का निर्माण हो…देश के प्रधानमंत्री मोदी ने राम मंदिर का निर्माण शुरू करके ये सपना सच कर दिखाया है. इसके लिए मैं इन दोनों का शुक्रिया अदा करता हूं.
दर्शन करने के बाद लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सीएम शिंदे ने कहा कि यात्रा में एक अलगपन महसूस होता है. हमे प्रभु राम की कृपा से धनुष बाण भी मिला है, पार्टी का नाम भी मिला है. मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मैं राम का आशिर्वाद लेने आया हूं. हमारे सभी सहयोगी नेता, मंत्री, विधायक और कार्यकर्ताओं के लिए ये सौभाग्य का दिन है. ये यात्रा बहुत ही आनंद देने वाली यात्रा है, लेकिन कुछ लोग होते हैं जिन्हें हिंदुत्व की एलर्जी रही है, अभी भी हो रही है. आजादी के बाद भी कई लोग जान बूझकर हिंदुत्व का अपमान कर रहे थे.
एकनाथ शिंदे उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि कई लोगों को लगता है कि हिंदुत्व घर-घर में पहुंच जाएगा तो हमारी राजनीतिक दुकान बंद हो जाएगी. कई लोग हमपर आरोप लगाते हैं. 2019 में लोगों के दिमाग में जो बात थी, लोगों की अपेक्षा थी की महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा की सरकार बने. लेकिन स्वार्थ और कुर्सी की लालच में यहां गलत कदम उठाया गया. हमने उसे 8-9 महीने पहले सुधार दिया. लोगों की अपेक्षा के अनुसार हमने सरकार बनाई.
सचिन पायलट का अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन का ऐलान, फिर बढ़ी पार्टी आलाकमान की टेंशन
Advertisement