नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. शुरुआती रुझान में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिल गया है. एमसीडी की 250 सीटों पर चार दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इस चुनाव में 250 वार्डों में कुल 1349 प्रत्याशी मैदान में थे. दिल्ली एमसीडी में 15 साल बीजेपी की सरकार थी लेकिन इस बार एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी सरकार बनाती दिख रही है.
Advertisement
Advertisement
चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कुल 42 मतगणना केंद्र बनाए हैं. दिल्ली नगर निगम चुनाव में 250 सीटों में से आम आदमी पार्टी 129 सीटों पर, बीजेपी 106 सीटों पर और कांग्रेस 10 सीटों पर आगे चल रही है.
पार्टी को मिल रही शानदार कामयाबी को लेकर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं. अगर वोटर का आर्शीवाद रहा तो हमें 230 भी मिल सकता है. मुझे लगता है कि एग्जिट पोल आम आदमी पार्टी की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं.
एग्जिट पोल पर बोले केजरीवाल- गुजरात का नतीजा सकारात्मक, दिल्लीवासियों को बधाई
Advertisement