नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के मेयर पद के लिए चुनाव छह फरवरी को होगा. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार के प्रस्ताव पर नगर निगम का सत्र बुलाने की मंजूरी दे दी है. खास बात यह है कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी पार्षदों के बीच हंगामा के चलते दिल्ली के मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी सदस्यों के चुनाव अब तक दो बार टाले जा चुके हैं.
Advertisement
Advertisement
बीजेपी मेयर का चुनाव रोकने की कोशिश कर रही है-सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनाव की तारीख का ऐलान करने के बाद बीजेपी पर निशाना साधा है. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली के लोग एमसीडी के शासन में बीजेपी से नाखुश थे. दिल्ली की जनता ने आप को वोट देकर बीजेपी को हरा दिया है. अब भाजपा साजिश कर महापौर चुनाव को रोकने का प्रयास कर रही है, उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि भाजपा छह फरवरी को लोकतंत्र का सम्मान करते हुए महापौर का चुनाव होने देगी.
मेयर प्रत्याशी
रेखा गुप्ता (भाजपा)
शैली ओबेरॉय (आप)
डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार
कमल बागड़ी (भाजपा)
अली मोहम्मद इकबाल (आप)
इस तरह दिलचस्प हो गया दिल्ली मेयर का चुनाव
दिल्ली में मेयर का चुनाव दिलचस्प होने वाला है. एमसीडी में आम आदमी पार्टी को बहुमत मिला है. यह जानते हुए भी भाजपा ने अपना मेयर प्रत्याशी उतारा है.
आंकड़ों के मामले में आम आदमी पार्टी बीजेपी से काफी आगे है. विधानसभा में संख्याबल के आधार पर मनोनीत 14 में से 13 विधायक आम आदमी पार्टी के हैं और मेयर के चुनाव में मतदान करेंगे. 10 सांसदों के पास मतदान का अधिकार है, जिनमें से 7 बीजेपी के हैं और 3 राज्यसभा सांसद आम आदमी पार्टी के हैं. मतदान के अधिकार रखने वाले कुल 274 निर्वाचित सदस्यों में से आम आदमी पार्टी के पास 150 वोट हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के पास केवल 113 वोट हैं.
उपेंद्र कुशवाहा ने CM नीतीश को दी धमकी, कहा- केंद्रीय मंत्री पद छोड़ने का मलाल नहीं तो MLC…
Advertisement