नई दिल्ली: मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान में त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है. पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही टीएमसी 11 सीटों पर आगे चल रही है. टीएमसी की वजह से कांग्रेस को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है. रुझान में कांग्रेस को लगभग 15 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. यहां एनपीपी 23 सीटों पर आगे निकलकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है. अगर राज्य में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो टीएमसी किंगमेकर साबित हो सकती है. खास बात यह है कि मेघालय की 60 सीटों में से बहुमत का आंकड़ा 31 सीटों का है.
Advertisement
Advertisement
मेघालय में टीएमसी किंगमेकर
मेघालय में टीएमसी के मैदान में उतरने की वजह से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. यहां मुकुल संगमा के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस किंगमेकर बनती दिख रही है. मेघालय में 59 सीटों का रुझान साफ है. जिसमें कोनराड संगमा की एनपीपी 23, टीएमसी 11, बीजेपी 10 और कांग्रेस 6 और अन्य 4 सीटों पर आगे चल रही है. मेघालय में अभी तक किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नजर नहीं आ रहा है. ऐसे में तृणमूल कांग्रेस किंगमेकर की भूमिका निभा सकती है.
मेघालय राजनीतिक समीकरण
मेघालय की 60 सीटों वाली विधानसभा के लिए 27 फरवरी को मतदान हुआ था. इस राज्य में जहां कांग्रेस टिकने की कोशिश कर रही है, वहीं बीजेपी डबल इंजन सरकार के फॉर्मूले को बरकरार रखना चाहती है. ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भी इस बार यहां से चुनावी मैदान में उतरी है. दूसरी ओर नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) और यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) जैसे क्षेत्रीय राजनीतिक दल सत्ता में आने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.
टीएमसी की वजह से कांग्रेस को नुकसान
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस मेघालय में विधानसभा चुनाव लड़ रही है. इस चुनाव में बंगाल की सत्ताधारी पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी थी और उसकी कोशिश कांग्रेस की तुलना में खुद को बीजेपी के खिलाफ एक मजबूत प्रतिद्वंद्वी के रूप में पेश करने की थी, जिसमें वह सफल होती नजर आ रही है. मतगणना के रुझान से पता चलता है कि टीएमसी सीधे कांग्रेस को भारी नुकसान पहुंचा रही है.
मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला
Advertisement