मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. मतदान की प्रक्रिया शाम चार बजे तक चलेगी. दोनों राज्यों की कुल 118 विधानसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. मेघालय की 59 सीटों पर वोटिंग हो रही है तो नागालैंड की 59 सीटों पर भी वोटिंग जारी है. दोनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. नागालैंड में विभिन्न दलों के कुल 183 उम्मीदवार अपना राजनीतिक भाग्य आजमा रहे हैं. जबकि मेघालय में 369 उम्मीदवारों का राजनीतिक भाग्य दांव पर है.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेघालय और नागालैंड के लोगों से मतदान प्रक्रिया में भाग लेने का अनुरोध किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं मेघालय और नगालैंड के लोगों, खासकर युवाओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से आज रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आग्रह करता हूं.’
अमित शाह की प्रदेश की जनता से अपील…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर राज्य के लोगों से मतदान में भाग लेने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, नगालैंड में आज मतदान हो रहा है. मैं नागालैंड के बहनों और भाइयों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करता हूं कि जो शांति प्रक्रिया शुरू हुई है, वह बाधित न हो. शांति ही नागालैंड को प्रगति और विकास के उसके गंतव्य तक ले जा सकती है.
नागालैंड में बीजेपी सत्तारूढ़ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (NDPP) के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं जबकि बाकी 40 सीटों पर एनडीपीपी चुनाव लड़ रही है और नगालैंड में उसकी मजबूत पकड़ है. कांग्रेस ने 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है जबकि नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. नागालैंड में 2018 के चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया था.
मेघालय में क्या है चुनावी समीकरण?
भाजपा ने मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के साथ गठबंधन नहीं किया है, जो भ्रष्टाचार के आरोपों से जूझ रही है. मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने घोषणा की थी कि एनपीपी अकेले चुनाव लड़ेगी. इस चुनाव में उन्हें सत्ता विरोधी लहर से लड़ना होगा जो भाजपा को फायदा दे सकती है.
चीन सीमा विवाद पर जमकर बरसे राहुल गांधी, कहा- खुद से ज्यादा ताकतवर से नहीं लड़ना कायरता है
Advertisement