सूरत की एक अदालत द्वारा 2019 के मानहानि मामले में दोषी पाए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई है. कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाए हुए है. इसी बीच एक्ट्रेस से नेता बनीं खुशबू सुंदर का 2018 में किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह ट्वीट उन्होंने 2018 में कांग्रेस पार्टी में रहते हुए किया था. लेकिन वर्तमान में खुशबू भाजपा में हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हैं.
Advertisement
Advertisement
कांग्रेस में रहते हुए खुशबू सुंदर ने किया था विवादित ट्वीट
2018 में किए गए एक ट्वीट में उन्होंने राहुल गांधी की तरह मोदी सरनेम पर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने लिखा, यहां मोदी, वहां मोदी, हर जगह मोदी, ये क्या है? हर मोदी के सामने भ्रष्टाचार का नाम आ रहा है… #मोदी का मतलब #भ्रष्टाचार… मोदी का मतलब भ्रष्टाचार में बदल दें… यह बेहतर लगेगा.. #नीरव#नमो=भ्रष्टाचार…”
मोदी जी @narendramodi क्या आप @khushsundar पर भी मान हानि का मुक़दमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएँगे? अब तो वे @BJP4India की सदस्य हैं। देखते हैं। धन्यवाद @zoo_bear @INCIndia @RahulGandhi https://t.co/qIibuycY6n
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 25, 2023
कांग्रेस का आक्रामक तेवर
कांग्रेस के कई नेताओं ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ट्वीट के स्क्रीनशॉट साझा किए हैं और पूछा है कि क्या गुजरात के विधायक पूर्णेश मोदी अब खुशबू सुंदर के खिलाफ मामला दर्ज करेंगे, जो अब भाजपा में हैं और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य हैं.
जम्मू-कश्मीर: तंगधार में LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर
Advertisement