अहमदाबाद: मोरबी ब्रिज हादसे का मामला गुजरात हाईकोर्ट में पहुंच गया है. मामले की सुनवाई के दौरान गुजरात हाई कोर्ट ने ओरेवा कंपनी के MD जयसुखभाई पटेल को हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवारों को 10-10 लाख रुपया मुआवजा देने का आदेश दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों ने कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. इस हलफनामे में ओरेवा ग्रुप की लापरवाही का जिक्र किया गया है.
Advertisement
Advertisement
मोरबी हादसा मुआवजे के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने दिया अहम आदेश
मोरबी ब्रिज हादसे में मुआवजे के मुद्दे पर हाईकोर्ट ने अहम आदेश दिया है. गुजरात हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश दिया है. ओरेवा कंपनी को मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये देने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं हादसे के प्रत्येक घायलों को दो लाख का भुगतान करने का आदेश दिया है. जबकि इस हादसे की वजह से जो 7 बच्चे अनाथ हो गए हैं उनकी भी देखभाल करने का आदेश दिया है. फैसला सुनाते हुए गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि कंपनी को मुआवजा देकर यह नहीं समझना चाहिए की पुलिस की कार्रवाई से राहत मिलेगी. केस की कार्यवाही और मुआवजे से कोई लेना-देना नहीं है.
ओरेवा ग्रुप ने पीड़ितों को 5 लाख मुआवजा देने की इच्छा व्यक्त की थी
उल्लेखनीय है कि 45 फीसदी सरकार और 55 फीसदी जिम्मेदारों को मुआवजा देना है. मोरबी ब्रिज हादसे के पीड़ित इंसाफ की मांग को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पीड़ित परिवारों का हलफनामा हाईकोर्ट में पेश किया गया है. हाईकोर्ट ने कंपनी से सवाल किया कि आप कितना मुआवजा देना चाहते हैं, इस पर विचार करें. क्या खुलासे के बाद सरकार ने पीड़ितों को मुआवजा दिया है? सरकार ने कहा है कि हर परिवार को मुआवजा दिया गया है.
मोरबी पुल गिरने से 135 लोगों की मौत
30 अक्टूबर 2022 को मोरबी में एक झुलता पुल गिरने से 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इस त्रासदी ने 1979 में मच्छू बांध आपदा की याद दिला दी थी. पूल की मरम्मत का ठेका घड़ी बनाने वाली एक कंपनी को दिया गया था, जिसकी लापरवाही से कई लोगों की जान चली गई थी. यह त्रासदी उस समय हुई जब गुजरात में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस त्रासदी पर दुख व्यक्त किया और तुरंत मोरबी पहुंचकर मरीजों से मिले और मृतकों के परिजनों को मुआवजे की घोषणा की. छठ पूजा के दिन पुल पर भारी भीड़ जमा होने के कारण तार टूट गया और पुल नदी में गिर गया था. हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे.
Budget: मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक
Advertisement