गुरुग्राम: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने आज (10 अक्टूबर) सुबह 8:16 बजे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निधन की पुष्टि करते हुए कहा, ‘मेरे आदरणीय पिता जी और सभी के नेता नहीं रहे. मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को सांस लेने में दिक्कत और लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ और 1 अक्टूबर की रात को उन्हें आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां डॉक्टरों का एक पैनल उनका इलाज कर रहा था. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सैफई ले जाया जाएगा.
Advertisement
Advertisement
मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति, पीएम मोदी सहित राजनीतिक दिग्गजों ने शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए लिखा, “मुलायम सिंह यादव जी ने यूपी और राष्ट्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई. वह आपातकाल के दौरान लोकतंत्र के लिए एक प्रमुख सैनिक थे.”
पीएम ने एक अन्य ट्वीट में लिखा “जब हमने अपने-अपने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के रूप में काम किया, तब मुलायम सिंह यादव जी के साथ मेरी कई बातचीत हुई. घनिष्ठता जारी रही और मैं हमेशा उनके विचारों को सुनने के लिए उत्सुक था. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और लाखों समर्थकों के प्रति संवेदना… ओम शांति.”
मुलायम सिंह यादव के निधन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा “श्री मुलायम सिंह यादव का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है. साधारण परिवेश से आए मुलायम सिंह यादव जी की उपलब्धियां असाधारण थीं. ‘धरती पुत्र’ मुलायम जी जमीन से जुड़े दिग्गज नेता थे. उनका सम्मान सभी दलों के लोग करते थे. उनके परिवार-जन व समर्थकों के प्रति मेरी गहन शोक-संवेदनाएं!”
मुलायम सिंह यादव के निधन पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दुख व्यक्त किया, “मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. भारतीय राजनीति में UP के पूर्व मुख्यमंत्री, भारत सरकार के रक्षामंत्री व सामाजिक न्याय के सशक्त पैरोकार के रूप में उनका योगदान याद रखा जाएगा.”
#बैठकपुराण अमरेली: क्या भाजपा परेश धानानी के विजयरथ को रोकने में कामयाब होगी?
Advertisement