वलसाड: गुजरात विधानसभा चुनाव का समय जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. बीते दिनों नवसारी जिले के खेरगाम कस्बे में कुछ अज्ञात लोगों ने कथित रूप से कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर हमला कर दिया था. वांसदा के विधायक अनंत पटेल का वासदा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. कांग्रेस नेता उनसे मिलने अस्पताल पहुंच रहे हैं. अहमद पटेल की बेटी मुमताज पटेल ने भी अस्पताल पहुंचकर अनंत पटेल से मुलाकात की,
Advertisement
Advertisement
मुमताज पटेल ने अनंत पटेल पर हुए हमले को दुखद बताया. क्योंकि अगर एक विधायक पर हमला होता है तो जनता का क्या..? मुमताज पटेल ने कहा कि उनसे मिलने के बाद जब उनका उत्साह देखा तो लगा कि अनंत पटेल लड़ाई के मूड में हैं. लेकिन 72 घंटे बाद भी आरोपी नहीं पकड़े गए. मुमताज ने कहा कि हम मांग करते हैं कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और अनंत पटेल की सुरक्षा बढ़ाई जाए.
उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि कल अमित शाह जब वांसदा आ रहे हैं तो अनंत पटेल से मुलाकात कर हमला की जानकारी लें. गौरतलब है कि वांसदा के कांग्रेस विधायक पर हमला किया गया था. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले आदिवासी नेता अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार रात को प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई थी. इस दौरान कुछ लोगों ने दुकान में आग लगा दी थी और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन भी किया था.
गुजरात कांग्रेस विधायक गयासुद्दीन शेख की मांग, 11 सीट पर मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया जाए टिकट
Advertisement