नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नागालैंड में 27 फरवरी को मतदान होगा. चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही तीनों राज्यों में आचार संहिता लागू हो गई है. इन तीनों राज्यों के चुनाव परिणाम 2 मार्च को घोषित किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने तीनों राज्यों के चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि मेघालय और नागालैंड चुनाव के लिए मतदान 27 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी. जबकि त्रिपुरा चुनाव के लिए मतदान 16 फरवरी को होंगे और 2 मार्च को मतगणना होगी. त्रिपुरा चुनाव के लिए अधिसुचना 21 जनवरी को जारी होगी. नामांकन की अंतिम तिथी 30 जनवरी है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि नागालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 31.47 लाख और विकलांग मतदाताओं की संख्या 31,700 शामिल हैं. पहली बार 3 राज्यों में चुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाता होंगे.
नागालैंड विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च को, मेघालय विधानसभा का 15 मार्च को और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को समाप्त हो रहा है.
लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है- मुख्य चुनाव आयुक्त
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने तीनों राज्यों का दौरा किया था. इस दौरान अधिकारियों के साथ बैठक हुई, राज्य के अधिकारियों से फीडबैक लिया गया था. कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां चुनाव से पहले और बाद में हिंसा की घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में दो राज्यों में चुनाव हुए हैं, चुनाव के दौरान ऐसी कोई हिंसा वहां नहीं हुई. राजीव कुमार ने कहा, लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है. हमें उम्मीद है कि इस चुनाव में भी हिंसा नहीं दिखेगी.
पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, बीजेपी में हुए शामिल
Advertisement