पिछले हफ्ते रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल, बिहार समेत कुछ राज्यों में सांप्रदायिक दंगा भड़क उठा था. वहीं दूसरी ओर हैदराबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान लोग नाथूराम गोडसे की तस्वीरों के साथ जुलूस में हिस्सा ले रहे थे. अब इस मामले में सांसद और AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
Advertisement
Advertisement
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं. ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है. अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती, कहा जाता है कि मजलिस की वजह से हैदराबाद आतंकियों का अड्डा बन गया है. लेकिन अब इतना सन्नाटा क्यों है?
#WATCH भारत के पहले आतंकवादी का नाम नाथूराम गोडसे है जिसने गांधी जी को मारा और उसकी फोटो लेकर हैदराबाद में लोग घूम रहे हैं। ये लोग कौन हैं? और ये कैसी पुलिस है जो चुप बैठी है। अगर कोई ओसामा बिन लादेन का फोटो लेकर घूमता तो पुलिस उसके घर के दरवाजे को तोड़ देती: AIMIM प्रमुख… pic.twitter.com/xLxxYxNJkS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
पुलिस की भूमिका पर भी उठाया सवाल
जुलूस में महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे की फोटो प्रदर्शित करने को लेकर ओवैसी ने कहा कि हद हो गई जब वे हैदराबाद में गोडसे की फोटो ला रहे हैं. भारत का पहला आतंकवादी, नाथूराम गोडसे नामक पहला आतंकवादी जिसने गांधी की हत्या की थी, उसकी तस्वीर के साथ लोग घूम रहे हैं. हैदराबाद में गोडसे की तस्वीर के साथ खुलेआम घूमने वाले लोग कौन है और पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं ले रही है.
बिहार के सीएम पर साध चुके हैं निशाना
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान पर पलटवार करते हुए AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैंने CM नीतीश कुमार से पूछा कि जुलूस के नाम पर हिंदू संगठनों ने फसाद फैलाया और प्रशासन उन्हें रोकने में नाकामयाब रही लेकिन मेरे सवाल का जवाब देने के बजाय वे हमें एजेंट कह रहे हैं…आप अपने भतीजे को लेकर मस्जिद जाइए मुआवजे का ऐलान कीजिए.
देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, बीते 24 घंटों में फिर 6 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज
Advertisement