महाराष्ट्र में एक भीषण हादसा होने की जानकारी सामने आ रही है. पुल निर्माण के दौरान गर्डर लॉन्चिंग मशीन 100 फुट नीचे गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई. समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण में मशीन का इस्तेमाल हो रहा था. यह घटना मुंबई के पास ठाणे जिले की है. एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने बताया कि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
Advertisement
Advertisement
शाहपुर पुलिस ने बताया कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण के दौरान शाहपुर के पास सुबह-सुबह एक गर्डर लॉन्चिंग मशीन गिर गई, जिससे 16 लोगों की मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल हैं. NDRF के सहायक कमांडेंट सारंग कुर्वे के मुताबिक हमें घटना की जानकारी रात करीब 1:30 बजे मिली और हमारी टीम ने सुबह करीब 5:30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. हमारा खोज एवं बचाव अभियान अभी भी जारी है.
#WATCH महाराष्ट्र: ठाणे के शाहपुर में खुटाडी सरलांबे गांव से वीडियो है जहां आज एक गर्डर मशीन गिर गई।
NDRF के अनुसार अब तक कुल 15 शव बरामद किए गए हैं और तीन के घायल होने की सूचना है। https://t.co/weknyGL86b pic.twitter.com/DjtxKvZWts
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 1, 2023
इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि घायलों को एंबुलेंस और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है. हादसे के मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. जेसीबी और रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. साइट को खाली कराया जा रहा है.
ठाणे के शाहपुर में गर्डर मशीन गिरने की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दुख जताते हुए कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. यहां स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी. इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं. NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं. हमारे संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री भी मौके पर मौजूद हैं.
हरियाणा में हाई अलर्ट, सांप्रदायिक झड़प में 3 की मौत, स्कूल-कॉलेज बंद, धारा-144 लागू
Advertisement