उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में बड़ी दुर्घटना की जानकारी सामने आई है. एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, इसके मलबे में दबकर दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है. जबकि 12 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.
Advertisement
Advertisement
घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे एसपी बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि सुबह लगभग 3 बजे हमें बाराबंकी में एक इमारत ढहने की सूचना मिली थी, अभी तक 12 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है, हमें जानकारी मिली है कि 3-4 लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर है, एनडीआरएफ की टीम जल्द मौके पर पहुंचेगी जिन 12 लोगों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनमें से 2 की मौत हो गई है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में एक इमारत गिर गई। बचाव अभियान जारी है। pic.twitter.com/AzfgDig5hz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 4, 2023
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना सोमवार तड़के बाराबंकी के फ़तेहपुर इलाके की है एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई. मलबे में दबे 12 लोगों को अस्पताल भेजा गया था, जिसमें से दो को डॉक्टरों ने 2 मृत घोषित कर दिया है. जबकि 8 लोगों को दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. NDRF अधिकारी अनिल कुमार पाल के मुताबिक 12 लोगों को निकाल लिया गया है, 2 लोग अभी फंसे हुए हैं. पीड़ितों के परिवार से पता चला है कि उनकी संभावित लोकेशन क्या है. NDRF और SDRF रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हुई हैं. प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.
मृतकों की हुई पहचान
करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे लोगों को निकाला गया है. इसमें रोशनी (22) और इस्लामुद्दीन (25) की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. जिसमें से कुछ की हालत अब भी नाजुक बताई जा रही है.
बाराबंकी में 3 मंजिला इमारत गिरने की घटना पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि बाराबंकी की घटना को सरकार ने गंभीरता से लिया है. SDRF, NDRF की टीम मौके पर मौजूद है, बचाव कार्य जारी है. हमारी जिम्मेदारी है कि हम फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकालें और घायलों को सही इलाज दिलाएं.
डेंगू-मलेरिया की तरह सनातन धर्म… विवाद के बाद उदयनिधि की सफाई, PM मोदी का दिया उदाहरण
Advertisement