महाराष्ट्र के ठाणे में आज लिफ्ट गिरने की गंभीर घटना हुई है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है. फिलहाल बचाव कार्य जोरों से चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा ठाणे की एक 40 मंजिला इमारत में हुआ है. हादसे में मरने वाले सभी मजदूर हैं.
Advertisement
Advertisement
जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के ठाणे के बालाकुलम इलाके में एक 40 मंजिला इमारत है, जिसकी लिफ्ट गिरने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है. मजदूर अपना काम पूरा करने के बाद लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. रुनवाल नाम की 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट तेज आवाज के साथ नीचे आ गिरी, जिससे पूरे बिल्डिंग में अफरा-तफरी मच गई, घटना की जानकारी प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम को देने के बाद वे तुरंत मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन जोरों से शुरू कर दिया. घटना में घायल लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.
#WATCH | महाराष्ट्र: वीडियो ठाणे से है, जहां एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हो गई। pic.twitter.com/F7LfKTIHMu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 11, 2023
ठाणे में रुनवाल नाम की एक नवनिर्मित 40 मंजिला इमारत में रेनोवेशन का काम चल रहा था. इस बिल्डिंग की छत पर वॉटर प्रूफिंग का काम भी चल रहा था. इसी दौरान बिल्डिंग में काम करने वाले मजदूर अपना काम पूरा करके लिफ्ट से नीचे आ रहे थे. इसी दौरान लिफ्ट अचानक धड़ाम से नीचे गिर गई, जैसे ही लिफ्ट खराब हुई और नीचे गिरी तो इसकी भयानक आवाज सुनते ही लोगों को भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.
घटनास्थल पर पहुंची जिला प्रशासन, पुलिस और रेस्क्यू टीम का फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है, हादसे में मरने वाले सभी मजदूर हैं. जिन लोगों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है उसमें से कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है, इसलिए मृतकों की संख्या भी बढ़ने की आशंका है. उधर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
प्रतिभा जैन अहमदाबाद की नई मेयर, जतिन पटेल को बनाया गया डिप्टी मेयर
Advertisement