अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल दो दिन बाद भारत में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले थे. लेकिन इससे पहले दोनों की कोविड रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि राष्ट्रपति बाइडेन की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि, व्हाइट हाउस के अनुसार, प्रथम महिला जिल बाइडेन में कोविड के कोई लक्षण नहीं हैं. इस दौरान वह डेलावेयर स्थित अपने आवास पर ही रहेंगी. उनके संचार निदेशक ने एक बयान में कहा कि व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट ने अपने करीबी लोगों को सूचित कर दिया है.
Advertisement
Advertisement
प्रथम महिला को 7 सितंबर को भारत आना था
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 7 सितंबर को भारत आने वाले थे. व्हाइट हाउस से मिली जानकारी के मुताबिक, जो बाइडेन 8 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इसके बाद वह 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां राष्ट्रपति वैश्विक मुद्दों का समाधान खोजने के लिए जी-20 के अन्य सदस्यों के साथ काम करेंगे, जहां स्वच्छ ऊर्जा में बदलाव के बारे में विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा, साथ ही यह इस मुद्दे पर भी चर्चा की जाएगी कि कैसे जलवायु परिवर्तन से निपटा जाए.
जो बाइडेन ने कहा- मैं भारत दौरे को लेकर उत्सुक हूं
इससे पहले अमेरिकी पत्रकारों ने जो बाइडेन से उनके भारत दौरे को लेकर सवाल किया था. इस सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत दौरे के लिए उत्सुक हैं, लेकिन इस बात से निराश हैं कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग नई दिल्ली में होने वाले शिखर सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. बता दें कि भारत में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत नहीं आ रहे हैं.
जी-20 नेताओं में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस, जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़, ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक, जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा और ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा शामिल होंगे, रूस के राष्ट्रपति पुतिन और चीनी राष्ट्रपित जिंपिंग इसमें हिस्सा नहीं लेंगे. जी-20 सम्मेलन में इस संगठन के स्थायी सदस्य तो हिस्सा लेंगे ही, साथ ही कई अन्य देशों को भी भारत ने अतिथि देश के तौर पर आमंत्रित किया है. इसी दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 सितंबर को ब्राजील को जी20 की अध्यक्षता सौंपेंगे.
एशिया कप के वेन्यू में बदलाव, अब इस मैदान पर होगा भारत-पाकिस्तान सहित सुपर-4 मैच!
Advertisement