दिल्ली: एलपीजी उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर सामने आई है. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 158 की कटौती की है. ये नई कीमतें आज से प्रभावी होंगी. दिल्ली में 19 किलो वाले वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की खुदरा कीमत अब 1,522 होगी. इससे पहले रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर देश की महिलाओं को केंद्र सरकार ने तोहफा देते हुए घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 200 की कटौती की थी.
Advertisement
Advertisement
सरकार ने 30 अगस्त से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कमी की थी, उसके बाद अब तेल कंपनियों ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर पर बड़ी राहत दी है. वाणिज्यिक सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने कमी के बाद अब इसकी कीमत 1522.50 रुपये हो गई है. गौरतलब है कि वाणिज्यिक और घरेलू एलपीजी दोनों सिलेंडरों के कीमत में हर महीने के पहली तारीख को बदलाव किया जाता है.
इससे पहले अगस्त में ओएमसी ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 99.75 रुपये की कटौती की थी. जुलाई में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 7 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. ओएमसी ने जहां मई में कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹172 की कटौती की थी, वहीं जून में इसमें ₹83 की कटौती की गई थी. पेट्रोलियम और तेल विपणन कंपनियों ने इस साल 1 मार्च को वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत में ₹350.50 प्रति यूनिट और घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹50 प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की थी.
गौरतलब है कि रक्षाबंधन से एक दिन पहले महिलाओं को तोहफा देते हुए घरेलू गैस की कीमतों में 200 रुपये की कटौती की गई थी. जबकि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 200 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी. यानी उन्हें एक गैस सिलेंडर पर 400 रुपये की छूट मिलेगी.
वोट नहीं देने पर दो लोगों की हत्या का मामला, पूर्व राजद सांसद प्रभुनाथ को उम्रकैद की सजा
Advertisement