पटना: बिहार के कटिहार में बिजली कटौती के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है. कटिहार के बारसोई क्षेत्रीय कार्यालय में बड़ी संख्या में लोग बिजली कटौती के खिलाफ विरोध कर रहे थे. इस प्रदर्शन में ग्रामीण और जन प्रतिनिधि भी शामिल थे. लेकिन प्रदर्शनकारी अचानक हिंसक हो गए और तोड़फोड़ शुरू कर दी इतना ही नहीं पुलिस पर पथराव भी शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज और फिर हवाई फायरिंग की.
Advertisement
Advertisement
बिहार के कटिहार घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2 हो गई है. कटिहार के जिला कलेक्टर रवि प्रकाश ने इसकी पुष्टि की है. कल बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कटिहार में स्थानीय लोगों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. उनके मुताबिक फिलहाल स्थिति सामान्य है. पुलिस बल मौके पर मौजूद है. मामले की जांच की जाएगी, भीड़ को आक्रोशित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
वहीं इस घटना को लेकर कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ लोग यहां प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन अचानक से भीड़ आक्रोशित हो गई और पत्थरबाज़ी शुरु कर दी. आत्मरक्षा के रूप में फायरिंग की गई थी, पूरे मामले की जांच की जा रही है.
नीतीश सरकार पर विपक्ष हमलावर
लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस मामले को लेकर कहा कि मेरी शिकायत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से यह है कि हर समस्या का समाधान लाठी, गोली नहीं हो सकता…नीतीश कुमार को बिहार और बिहारियों की चिंता नहीं है. हर सवाल के जवाब में लाठी, गोली चलाना बिहार की परंपरा बन गई है. जो नीतीश कुमार कहते हैं कि प्रधानमंत्री को आकर जवाब देना चाहिए, ऐसे में क्या उन्हें आकर इस घटना पर जवाब नहीं देना चाहिए?
दोनों सदनों की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित, पीयूष गोयल बोले- इनका वर्तमान-भूत और भविष्य भी काला
Advertisement