दिल्ली: चारा घोटाले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. इस घोटाले में उन्हें झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी, लेकिन अब उन्हें मिली जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने याचिका दाखिल की है. सीबीआई की ओर से दायर याचिका पर अब 25 अगस्त को सुनवाई होगी.
Advertisement
Advertisement
सीबीआई ने की जल्द सुनवाई की मांग
सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव की जमानत रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और जल्द सुनवाई की मांग की है. सुप्रीम कोर्ट भी इस पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है और 25 अगस्त को इस मामले की सुनवाई होगी. अगर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई के पक्ष में फैसला सुनाया तो आने वाले दिनों में लालू को फिर से जेल जाना पड़ सकता है. पिछले साल अप्रैल में राजद सुप्रीमो को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी. 30 अप्रैल 2022 को उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया था. चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में वह करीब तीन साल तक जेल में थे.
क्या है पूरा मामला?
चारा घोटाला 1990 से 1995 तक का है, आरोप है कि जब लालू यादव सत्ता में थे तो डोरंडा और अन्य खजाने से करोड़ों रुपये निकाले गए थे. इन रुपयों को निकालकर पशुओं के चारे और अन्य खर्चों का फर्जी ब्योरा दिखाया गया था. लालू यादव पर चारा घोटाले से जुड़े कई मामले चल रहे हैं. इनमें से पांच मामलों में उन्हें दोषी ठहराया जा चुका है. जिसके चलते उनको जेल भी जाना पड़ा था. लेकिन उनको पिछले साल अप्रैल में स्वास्थ्य आधार पर जमानत दे दी गई थी. जमानत पर रिहा होने के बाद दिसंबर में लालू ने सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट भी कराया था.
EG.5.1 के बाद कोरोना के एक और नए वेरिएंट BA.2.86 को लेकर अलर्ट, कई देशों में सामने आए मामले
Advertisement