दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रगति मैदान के भारत मंडपम में 7वीं इंडिया मोबाइल कांग्रेस-2023 प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने देशभर के चुनिंदा संस्थानों में 100 नई 5G लैब का भी उद्घाटन किया. इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) एशिया का सबसे बड़ा दूरसंचार, मीडिया और प्रौद्योगिकी मंच है जो 27 से 29 अक्टूबर, 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इंडिया मोबाइल कांग्रेस के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो 10-12 साल में सरकार ही हैंग हो जाती थी, लेकिन 2014 में लोगों ने अपना पुराना फोन बदल लिया.
Advertisement
Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाला समय बहुत ही अलग होने जा रहा है. खुशी की बात है कि हमारी युवा पीढ़ी देश के भविष्य का नेतृत्व कर रही है. हमारे टेक रिवॉल्यूशन का नेतृत्व कर रही है. पिछले वर्ष हम यहां 5जी रोलआउट के लिए इकट्ठा हुए थे, पूरी दुनिया भारत को हैरत भरी नज़रों से देख रही थी. हमने दुनिया का सबसे तेज 5जी रोलआउट किया और हर भारतीय तक 5जी पहुंचाने का काम शुरू किया. हम रोलआउट स्टेज से रीचआउट स्टेज तक पहुंचे हैं.
इसके अलावा पीएम मोदी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम ना सिर्फ भारत में तेजी से 5G का विस्तार कर रहे हैं, बल्कि 6G के क्षेत्र में भी लीडर बनने की दिशा में बढ़ रहे हैं. हमारे यहां 2G के समय क्या हुआ था, शायद नई पीढ़ी को नहीं पता होगा. हमारे कालखंड में 4G का विस्तार हुआ लेकिन एक दाग भी नहीं लगा है. मुझे विश्वास है कि 6G में भारत विश्व का नेतृत्व करेगा.
इसके अलावा पीएम मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत का सेमीकंडक्टर मिशन सिर्फ अपनी घरेलू जरूरत ही नहीं, दुनिय की जरूरत पूरी करने के विज़न पर आगे बढ़ रहा है.
पालनपुर ब्रिज हादसे में सरकार की बड़ी कार्रवाई, GPC कंपनी को ब्लैकलिस्ट किया, 2 अधिकारी भी निलंबित
Advertisement