दिल्ली: आगामी लोकसभा 2024 चुनाव से पहले इस साल के अंत में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. बीजेपी और कांग्रेस जैसे प्रमुख राजनीतिक दलों समेत सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं. चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी-अपनी रणनीति पर काम कर रही हैं.
Advertisement
Advertisement
इस बीच चुनाव आयोग ने सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. इसके मुताबिक, छह राज्यों की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव 5 सितंबर को होंगे. चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी है. चुनाव आयोग की घोषणा के मुताबिक, जिन राज्यों में उपचुनाव होने हैं उनमें झारखंड, त्रिपुरा, केरल, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.
जानकारी के मुताबिक, झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई है. इसी तरह, केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी, त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट सैमसुल हक, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी (एससी) विधानसभा सीट बिष्णु पांडे और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास के निधन के बाद खाली हुई है. इसके अलावा प्रतिमा भीमिक के इस्तीफे के बाद त्रिपुरा की एक और धनपुर विधानसभा सीट खाली हो गई. इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई है.
छह राज्यों की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव की अधिसूचना 10 अगस्त को जारी होगी. उम्मीदवारी दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 अगस्त होगी. 18 अगस्त को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी. जबकि उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी. छह राज्यों की सात विधानसभाओं के लिए उपचुनाव के लिए पांच सितंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी. परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा.
Advertisement