मुंबई में नाराज किसान महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं. आज बड़ी संख्या में किसान मंत्रालय भवन में घुस गए जिससे अफरा-तफरी मच गई. इस प्रदर्शन के दौरान कुछ किसानों को हिरासत में भी लिया गया है. फिलहाल मंत्रालय और उसके आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. वहीं, किसानों के प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी प्रतिक्रिया दी है.
Advertisement
Advertisement
मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसान अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान प्रदर्शनकारी किसान इमारत की पहली मंजिल पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल पर कूद गए. जिसके बाद पुलिस ने कुछ किसानों को हिरासत में लेकर मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन भेजा गया है. वहीं राज्य मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के अंदर प्रदर्शनकारी किसानों से बात कर रहे हैं.
#WATCH मुंबई में मंत्रालय भवन के अंदर किसान अपनी जमीन के लिए उचित मुआवजे की मांग करते हुए महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी इमारत की पहली मंजिल पर लगाए गए सुरक्षात्मक जाल पर कूद गए; पुलिस की कार्रवाई जारी है।
राज्य मंत्री दादाजी भुसे मंत्रालय भवन के… pic.twitter.com/JvOGBI1KeF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 29, 2023
मंत्रालय में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि मैंने आज किसानों को यहां बुलाया था. उनकी (राज्य मंत्री) दादा भूसे के साथ बैठक हुई है. 15 दिनों में उनकी समस्याओं की समीक्षा कर समाधान निकाला जाएगा.
NCP नेता बोले- इस तरह आंदोलन करना ठीक नहीं
एनसीपी नेता रोहित पवार ने कहा कि किसानों का इस तरह से आंदोलन करना ठीक नहीं है, लेकिन अगर सरकार उनकी आवाज पहले से ही सुन ली होती तो ऐसी घटना नहीं होती. मैं कहता हूं इस तरह से आंदोलन करना ठीक नहीं है, सरकार को उनकी बात सुननी चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए. जहां तक महाराष्ट्र की बात है तो आज यहां सूखे की स्थिति बहुत दयनीय है. यहां पीने का पानी तक नहीं है, जानवरों के लिए पानी और चारे की भी स्थिति खराब है. सरकार को इस मुद्दे पर चर्चा करनी चाहिए.
सूरत के सचिन GIDC में लिफ्ट टूटने से दो मजदूरों की मौत, सामान लोड करते वक्त हुआ हादसा
Advertisement