हरियाणा के नूंह में शोभायात्रा पर हमले के बाद भड़की सांप्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है. व्यवस्था बनाए रखने के लिए नूंह में कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है और दंगाइयों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया गया है. हिंसा में 10 पुलिसकर्मियों समेत 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस मामले में बयान देते हुए कहा कि ये दंगे एक बड़ी साजिश की ओर इशारा करते हैं. हम दोषियों को नहीं बख्शेंगे.
Advertisement
Advertisement
किन 9 जिलों को संवेदनशील घोषित किया गया
इसके साथ ही नूंह में भड़की हिंसा के बाद राज्य के 9 जिलों गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल, झज्जर, यमुनानगर, सोनीपत, पानीपत और जींद को संवेदनशील क्षेत्र घोषित किया गया है. नूंह में सोमवार को भड़की हिंसा के बाद से तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. उसके बाद से लगातार प्रशासन हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.
उपमुख्यमंत्री का बड़ा बयान
इस बीच, हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जुलूस में कितने लोग शामिल होने वाले हैं, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं दी गई थी. जिसके चलते ये हिंसा भड़की. हम उन लोगों को नहीं बख्शेंगे जो दोषी पाए जाएंगे.’ सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गयी है. इस दौरान उन्होंने लोगों से शांति स्थापित करने की अपील की.
5 लोगों की मौत
नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जिलों के कुछ इलाकों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. मंगलवार को यमुनानगर और जींद समेत कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाएं सामने आई थी. हिंसा के कारण अब तक दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है. नूंह के सबसे संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पूरे इलाके में अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां तैनात की गई हैं.
मणिपुर मुद्दे पर घमासान, राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
Advertisement