भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप-2023 सुपर 4 राउंड का मैच कल बारिश के कारण रोक दिया गया था. इसके चलते यह मैच रविवार को पूरा नहीं हो सका था. एसीसी ने इस मैच के लिए पहले ही रिजर्व दिन तय कर दिया था. ऐसे में ये मैच आज फिर से खेला जाएगा. लेकिन चिंता की बात यह है कि कोलंबो में आज भी बारिश का अनुमान है. मौसम वेबसाइट ने सोमवार को भी बारिश की 90 फीसदी से ज्यादा संभावना जताई है.
Advertisement
Advertisement
इससे पहले पाकिस्तान ने कल टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया था. 24.1 ओवर के खेल के बाद बारिश ने भारतीय पारी में बाधा डाल दी थी. इसके बाद एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी थी. क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि वे भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का लुत्फ आज उठा सकेंगे. यह मैच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा.
खेल वहीं से शुरू होगा जहां कल रुका था. भारत ने रविवार को 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाये थे. विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर नाबाद हैं. ये दोनों आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाएंगे. इससे पहले रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे. पहले विकेट के लिए 16.4 ओवर में 121 रन की पार्टनरशिप हुई थी. हालांकि, फिर दोनों महज दो रन के अंतराल में आउट हो गए. पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन और शादाब को एक-एक विकेट मिला था.
मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा
बारिश के कारण रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच पूरा नहीं हो सका था. ऐसे में आज मैच को पूरा करने की कोशिश की जाएगी. रिजर्व डे पर खेल की स्थिति सामान्य दिनों की तरह होगी. हालांकि, मैच का नतीजा जानने के लिए दोनों पारियों में 20 ओवर पूरे होने जरूरी हैं. मैच दोपहर 3 बजे शुरू होगा.
सुपर फोर में प्वाइंट टेबल की स्थिति
पाकिस्तान प्रति मैच दो अंक और +1.051 नेट रन रेट के साथ सुपर फोर अंक तालिका में शीर्ष पर है. श्रीलंका एक मैच में दो अंक और +0.420 नेट रन रेट के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत तीसरे और बांग्लादेश चौथे स्थान पर है.
बड़ा हादसा: महाराष्ट्र के ठाणे में 40 मंजिला इमारत की लिफ्ट गिरी, 7 की मौत
Advertisement