दिल्ली: भारत सरकार ने शुक्रवार (19 मई) को 22 पाकिस्तानी कैदियों को सजा पूरी होने के बाद रिहा कर दिया है. अधिकारियों ने कहा कि उन्हें सीमा सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अटारी-वाघा सीमा पर संयुक्त जांच चौकी (जेसीपी) पर पाकिस्तानी अधिकारियों को इन कैदियों को सौंप दिया है.
Advertisement
Advertisement
भारत ने 22 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया
अधिकारियों का कहना है कि इन सभी कैदियों को पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा जारी आपात यात्रा प्रमाणपत्र के आधार पर पाकिस्तान भेजा गया है. अधिकारियों ने बताया कि जब इन पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया तो उनके पास कोई यात्रा दस्तावेज नहीं मिला था. रिहा किए गए 22 कैदियों में से 9 मछुआरे गुजरात की कच्छ जेल में, 10 अमृतसर सेंट्रल जेल में और तीन अन्य जेलों में बंद थे. इन मछुआरों को भारतीय नौसेना ने गिरफ्तार किया था.
#WATCH पंजाब: अटारी-वाघा सीमा पर भारत सरकार द्वारा 22 पाकिस्तानी कैदियों को रिहा किया गया। (19.05) pic.twitter.com/6wRC4kElTn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 20, 2023
वडोदरा पहुंचे थे भारतीय मछुआरों का स्वागत
पाकिस्तान ने समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान पकड़े गए 184 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया था. गुजरात के साथ-साथ आंध्र प्रदेश, दीव और गोवा के मछुआरों को ट्रेन से वडोदरा लाया गया और वहां उनका स्वागत किया गया फिर इन तमाम को बस के जरिए उनके घर भेज दिया गया. रिहा किए गए मछुआरों में गुजरात के 184, आंध्र प्रदेश के 3, दीव के 4, महाराष्ट्र के 5 और उत्तर प्रदेश के 2 मछुआरे शामिल हैं. गुजरात में 184 में से गिर-सोमनाथ जिले के 152 मछुआरे है. लंबे समय के बाद परिवार से मिलने की खुशी मछुआरों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई.
गुजरात के मत्स्य मंत्री राघवजी पटेल ने इस मौके पर कहा कि गुजरात के करीब 184 मछुआरे भाई पाकिस्तान की जेल में बंद थे. भारत सरकार के प्रयासों से मछुआरों से मुक्त कराया गया और आज वाघा बॉर्डर से वापस घर लाया गया है. पकड़े गए मछुआरों की पहचान स्थापित करने के बाद मत्स्य विभाग द्वारा राज्य सरकार के माध्यम से विदेश मंत्रालय को सूची भेजी गई थी और उसके आधार पर दूतावास के माध्यम से सत्यापन किया जाता है. इन मछुआरों के वाघा बॉर्डर पर आने पर दोबारा सत्यापन किया जाता है. इतना ही नहीं उनके स्वास्थ्य की भी जांच की जाती है, बाद में उनके लिए परिवहन की व्यवस्था की जाती है.
उत्तर भारत जाने वाले यात्री हो जाएं टेंशन फ्री, रेलवे ने की वेकेशन स्पेशल ट्रेनों की घोषणा
Advertisement