दिल्ली: अगर आपको भी इंस्टेंट लोन ऐप्स से परेशानी हो रही है तो आपके लिए बड़ी खबर है. भारत में सभी प्रकार के इंस्टेट लोन पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने गूगल और एप्पल को आदेश दिया है. सरकार ने यह फैसला लोन ऐप द्वारा लोगों के साथ की जा रही धोखाधड़ी के कारण लिया है.
Advertisement
Advertisement
केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “आज Google Play Store और Apple App Store दोनों पर कई एप्लिकेशन हैं जिनका उपयोग भारतीयों द्वारा किया जाता है. हम उन अप्लीकेशन्स के समूह को ट्रैक कर रहे हैं, जो लोन अप्लीकेशन हैं.
उन्होंने आगे कहा, ‘हमने Google और Apple दोनों को सलाह दी है कि उन्हें अपने स्टोर पर असुरक्षित ऐप्स या फिर अवैध ऐप्स को सूचीबद्ध नहीं करना चाहिए. हमारी सरकार का उद्देश्य और मिशन सभी ‘डिजिटल नागरिकों’ के लिए इंटरनेट की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनाए रखना है.
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि इन ऐप्स को पूरी तरह से खत्म करने के लिए जल्द से जल्द आरबीआई के साथ बैठक की जाएगी और एक सूची तैयार की जाएगी. वह सूची आने के बाद सूची में शामिल अप्लीकेशन्स ही इंस्टेंट लोन दे पाएंगे. इसके लिए एक मानदंड भी बनाया जाएगा.
यहां बता दें कि पर्सनल लोन देने का दावा करने वाले ऐप्स कम ब्याज दरों, शून्य ब्याज पर लोन जैसे आकर्षक वादे कर यूजर्स को अपने ऐप्स डाउनलोड करने के लिए लुभाते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद वे फोटो अपलोड करने के नाम पर यूजर्स से गैलरी एक्सेस मांगते हैं. उसके बाद फिर वह धीरे-धीरे आपके फोन की गुप्त जानकारी भी ले लेते हैं. उसके बाद ये ऐप्स यूजर्स को उनकी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल करने की धमकी देते हैं और ब्लैकमेल करते हैं. पिछले कुछ सालों में इस तरह की धोखाधड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं.
ISIS भर्ती मामले में तमिलनाडु-तेलंगाना में छापेमारी, आतंक फैलाने की साजिश के खिलाफ एक्शन में NIA
Advertisement