दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सीनियर चयन समिति ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 5 अक्टूबर से घरेलू मैदान पर खेलने वाली टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल, जसप्रित बुमरा और रवींद्र जाडेजा जैसे बड़े नाम हैं. हालांकि इस टीम में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है. जबकि एशिया कप में ट्रैवल रिजर्व के तौर पर शामिल संजू सैमसन को भी इस लिस्ट से बाहर कर दिया गया है.
Advertisement
Advertisement
केएल राहुल पर कई सवाल उठे थे, लेकिन रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को इस विकेटकीपर बल्लेबाज पर काफी भरोसा है. चोट के कारण एशिया कप के पहले दो मैचों से बाहर रहे राहुल को विश्व कप टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा श्रेयस अय्यर को भी टीम में शामिल किया गया है और विकेटकीपर इशान किशन का भी नाम है. टीम की घोषणा श्रीलंका में एक संवाददाता सम्मेलन में की गई, जहां भारतीय टीम एशिया कप खेल रही है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौजूद रहे.
वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुभमन गिल
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रेयस अय्यर
केएल राहुल (विकेटकीपर)
ईशान किशन (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
हार्दिक पंड्या (उप कप्तान)
रवीन्द्र जाडेजा
मोहम्मद सिराज
कुलदीप यादव
जसप्रित बुमरा
मोहम्मद शमी
शार्दुल ठाकुर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. उद्घाटन मैच मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. पिछले विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड इंग्लैंड से हार गया था. इस बार विश्व कप का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा.
14 अक्टूबर को भारत पाकिस्तान का मैच
यह पहली बार होगा जब भारत अकेले ही वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इससे पहले उसने 1987, 1996 और 2011 विश्व कप की संयुक्त मेजबानी की थी. भारतीय टीम विश्व कप 2023 का अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगी. इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां बता दें कि विश्व कप से ठीक पहले भारतीय टीम को घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.
अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, 2 दिन बाद आने वाली थीं भारत
Advertisement