इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध के कारण पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. दुनिया के देश दो हिस्सों में बंटे हुए हैं. एक तरफ इजराइल के गाजा पर हमले की कड़ी आलोचना हो रही है तो दूसरी तरफ इजराइल ने हमास की तुलना आईएसआईएस से कर दी है. इस युद्ध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चर्चा हुई. लेकिन यूएन चीफ की नसीहत से इजराइल भड़क उठा और गुटेरस के इस्तीफे की मांग कर डाली.
Advertisement
Advertisement
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के इस्तीफे की मांग
इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के इस्तीफे की मांग की गई. ये मांग इजराइल ने की थी. संयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दान ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से तुरंत इस्तीफा देने को कहा था.
इजरायली राजदूत ने क्या कहा?
एर्दान ने कहा कि बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की सामूहिक हत्या के बारे में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की समझ संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व के लिए उचित नहीं है. मैं उनके इस्तीफे की मांग करता हूं. उन लोगों से बात करने में कोई निष्पक्षता नहीं है जो इजरायलियों और यहूदी लोगों के खिलाफ सबसे भयानक अत्याचारों की निंदा करते हैं, मेरे पास कोई शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब इजराइल पर बमबारी हो रही है, संयुक्त राष्ट्र अध्यक्ष ने बिना किसी संदेह के साबित कर दिया है कि वह क्षेत्र की वास्तविकता से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं. वह नाजी हमास के नरसंहार को अनैतिक मानते हैं.
UN चीफ़ ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में इजरायल और हमास के बीच युद्धविराम का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का सम्मान किया जाना चाहिए. उन्होंने गाजा पट्टी पर इजरायली सेना के हमले पर चिंता जताते हुए कहा कि कोई भी पार्टी अंतरराष्ट्रीय कानून से ऊपर नहीं है. गाजा के लोगों के पास भोजन, पानी और दवा जैसी बुनियादी चीजें भी नहीं हैं. उन्होंने इजराइल और हमास के बीच तत्काल मानवीय युद्धविराम की अपील की थी.
Advertisement