जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में अल बद्र नामक आतंकी संगठन से जुड़े एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया गया है. मुठभेड़ शुरू होने के बाद से ही पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी अभियान जारी है. पुलिस ने हथियार समेत कई सामान बरामद किए गए हैं.
Advertisement
Advertisement
एक पुलिसकर्मी घायल
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज ऑपरेशन के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि हुवरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. जब सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे तो उन पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई. सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और एक आतंकी को ढेर कर दिया. इस दौरान गोलीबारी में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक कांस्टेबल घायल हो गया.
प्रभावित क्षेत्र में जन जीवन भी प्रभावित
इस झड़प से इलाके में डर का माहौल है. फिलहाल प्रभावित क्षेत्र में सामान्य जन जीवन भी प्रभावित हुआ है. बीते दिन 26 जून को केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले की जांच के तहत जम्मू-कश्मीर के चार जिलों में आधा दर्जन से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी. इस दौरान एनआईए के अधिकारियों ने अहम दस्तावेजों की जांच की थी. अधिकारियों ने बताया कि एनआईए ने घाटी के बांदीपोरा, कुलगाम, पुलवामा और शोपियां जिलों में छापेमारी की थी.
गुजरात के 125 तालुका में बारिश की धमाकेदार एंट्री, उमरगाम में सबसे ज्यादा 6 इंच बारिश दर्ज
Advertisement