जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मंडी इलाके में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश करने वाले 2 आतंकियों को मार गिराया गया है. भारतीय सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है. रक्षा प्रवक्ता ने कहा, आतंकवादी एलओसी पार करने की कोशिश कर रहे थे. इस बीच सेना और पुलिस ने आतंकियों को रोकने के लिए तुरंत ऑपरेशन शुरू कर दिया था.
Advertisement
Advertisement
घोर जंगल में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 2 आतंकवादी मारे गए हैं, फिलहाल एक आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है. मारे गए आतंकी के पास से विस्फोटक सामग्री बरामद हुई है.
9 से 12 आतंकी सक्रिय
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के मुताबिक, राजौरी-पुंछ बेल्ट में 9 से 12 आतंकी सक्रिय हैं. कुछ ही समय में ये सब ख़त्म हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में शांति भंग करने की पाकिस्तान की साजिश को नाकाम करने के लिए पाकिस्तान में शरण लेने वाले गद्दारों और जम्मू-कश्मीर में उसके समर्थकों का भी सफाया किया जाएगा.
दिलबाग सिंह ने कहा कि हम राजौरी और पुंछ में किसी भी तरह से आतंकियों को दोबारा सिर नहीं उठाने देंगे. आतंकवाद का खात्मा किया जाएगा और उसके समर्थकों से भी सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा कि कुछ गद्दार जो पाकिस्तान भागने से पहले यहां आतंकवाद में शामिल थे, वे अभी भी सीमा पार भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं.
Advertisement