भारत और कनाडा के बीच लगातार बढ़ते तनाव में कनाडा स्थित खालिस्तानी संगठन एक्टिव मोड में आ गए हैं. सिख फॉर जस्टिस संगठन ने कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के हिंदुओं को देश छोड़कर भारत चले जाने की धमकी दी है. कनाडा में लाखों भारतीये रहते हैं, इसमें गुजरातियों की संख्या काफी ज्यादा है. खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कनाडा और भारत के रिश्ते में काफी कड़वाहट आ गई है. जिसके बाद कनाडा में स्थित खालिस्तानी संगठन से जुड़े लोग भी एक्टिव हो गए हैं और भारत के खिलाफ लगातार जहर उगल रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
ऐसे समय में जब हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देशों के बीच कूटनीतिक तनाव है, कनाडा में सिख संगठन सिख फॉर जस्टिस ने यहां रह रहे हिंदुओं को भारत चले जाने की धमकी दी है. कैनेडियन हिंदू फॉर हार्मनी के प्रवक्ता विजय जैन ने खालिस्तानी नेता गुरपतवंत पन्नू की इस खुली चेतावनी पर चिंता जताते हुए कहा कि कनाडा में हिंदू फोबिया फैलने का खतरा है.
SFJ का आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी धमकी
इसके अलावा कनाडा में जनमत संग्रह कर सिख गुरुद्वारों में हिंदू विरोधी माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, कनाडा सरकार पन्नू की इस खुली धमकी पर चुप्पी साध रखी है. पन्नू कनाडा में रेडियो एएम-600 नामक समाचार चैनल का समाचार निदेशक है और इस चैनल से खालिस्तानी एजेंडा फैलाता है. उसने चैनल पर लिखा, “भारतीय राजदूत सहित भारतीय हिंदू कनाडा छोड़कर भारत वापस चले जाएं, खालिस्तानी समर्थक सिख हमेशा कनाडा के प्रति वफादार हैं और वे कनाडा के साथ खड़े हैं और उसके कानूनों और संविधान में विश्वास करते हैं.” ये मैसेज कनाडा में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बढ़ते विवाद के बीच कनाडा के पीएम ने दी सफाई
इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि भारत सरकार को इस मामले को बेहद गंभीरता से लेने की जरूरत है. हम ऐसा कर रहे हैं, हम भड़काने या बढ़ाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, हम बस तथ्यों को सामने रख रहे हैं जैसा कि हम उन्हें समझते हैं और हम भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं. यह बेहद गंभीर है, और अंतरराष्ट्रीय कानून में इसके दूरगामी परिणाम होंगे, हम शांत रहेंगे. हम अपने लोकतांत्रिक सिद्धांतों और मूल्यों पर कायम रहेंगे. हम सबूतों का पालन करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे.”
महिला आरक्षण बिल पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा- महाझूठ से की नई पारी का आगाज
Advertisement