उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोर्ट परिसर में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसमें गैंगस्टर संजीव जीवा की मौत हो गई है. गोलीबारी में एक लड़की भी घायल हो गई है. लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र में मुख्तार अंसारी के करीबी गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारे वकील के वेश में आए थे कोर्ट परिसर में ही घटना को अंजाम दिया. भारतीय जनता पार्टी के नेता ब्रह्म दत्त हत्याकांड का संजीव जीवा आरोपी है.
Advertisement
Advertisement
वकील के वेश में आए हत्यारों को पुलिस पकड़कर केसरबाग थाने ले गई हैं. घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना में दो जवान भी घायल हुए हैं.
पत्नी ने पहले ही जान के खतरा की दी थी चेतावनी
वहीं इस घटना से पहले संजीव जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी ने पति की जान को खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी. उसके बाद संजीव की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. कड़ी सुरक्षा के बावजूद बदमाशों ने आज कोर्ट परिसर में घुसकर संजीव की हत्या कर दी.
संजीव जीवा पर बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त दिवेदी की हत्या का आरोप
घटना लखनऊ सिविल कोर्ट के परिसर में हुई है. मृतक पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर संजीव जीवा माहेश्वरी बताया जा रहा है. गोली लगने से संजीव की मौके पर ही मौत हो गई है. संजीव जीवा बीजेपी नेता ब्रह्म दत्त दिवेदी की हत्या का आरोपी था. फिलहाल घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस का काफिला तैनात किया गया है.
संजीव जीवा के खिलाफ 3 दर्जन से ज्यादा मामले
संजीव जीवा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का रहने वाला था. वह मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी और भाटी गैंग के लिए काम करता था. संजीव के खिलाफ तीन दर्जन से अधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं. एक समय संजीव जीवा मुख्तार का शूटर हुआ करता था. संजीव का नाम कृष्णानंद राय हत्याकांड में भी आया था. संजीव उत्तर प्रदेश की मैनपुरी जेल में सजा काट रहा था.
Advertisement